India

Apr 20 2024, 15:31

लोकसभा के चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के तुरन्त बाद कांग्रेस को झटका, शिवपुरी के पूर्व MLA हरि वल्लभ शुक्ला एवं गौरव शर्मा ने थामा भाजपा का दामन

लोकसभा के चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो गया। मतदान के अगले दिन ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है। शिवपुरी के पूर्व MLA हरि वल्लभ शुक्ला एवं गौरव शर्मा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है।

गौरव शर्मा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। इन दोनों नेताओं के साथ इनके समर्थकों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इनके साथ संदेश गर्ग, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नजदीकी माना जाता है ने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है। इसके साथ ही कमल सिंह रघुवंशी जो कि पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस रहे हैं, आलोक शुक्ला जिला महामंत्री कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। सभी ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। कांग्रेस को निरंतर झटके लग रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी को अंग वस्त्र पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा जिस तरह से हमारा परिवार बढ़ रहा है यह हमारा सौभाग्य है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे काम करके भारतीय जनता पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाया है। बता दे कि 2004 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए हरीवल्लभ शुक्ला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कड़ी चुनौती दी थी वह केंद्रीय मंत्री सिंधिया से सिर्फ 86000 वोटो के अंतर से ही हारे थे, जबकि 2002 का चुनाव केंद्रीय मंत्री सिंधिया 4 लाख से भी अधिक वोटों से जीते थे।

India

Apr 20 2024, 13:57

डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो, केसरिया रंग देख भड़का विपक्ष, कहा-ये ‘प्रसार भारती‘ नहीं ‘प्रचार भारती’

#ddchangeditslogoto_saffron

दूरदर्शन चैनल का लोगो बदल गया है। सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक, प्रसार भारती ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर 'भगवा' कर दिया है। लोगो के “भगवा” होते ही विपक्षी पार्टियां हमलावर है।

दरअसल, मंगलवार शाम को ही डीडी न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल से घोषणा की गई थी, जिसमें एक पोस्ट में कहा गया था, 'हालांकि हमारे मूल्य वही हैं, हम अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं। एक ऐसे समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई... बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें।' चैनल ने आगे लिखा “हमारे पास यह कहने का साहस है: गति से अधिक सटीकता, दावों से अधिक तथ्य, सनसनीखेज से अधिक सच्चाई... क्योंकि अगर यह डीडी न्यूज पर है तो यह सच है! डीडी न्यूज – भरोसा सच का।“

चैनल का भगवाकरण करने का आरोप

डीडी के लोगो के बदलने से सबसे ज्यादा नाराज विपक्ष है। विपक्ष का कहना है कि चैनल का भगवाकरण किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं का प्रश्न है कि इसे लोकसभा चुनाव से पहले बदलने की क्या जरूरत थी।डीडी का लोगो बदलने के बाद विपक्ष के रिएक्शन भी सामने आने लगे। टीएसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इसपर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है। पूर्व सीईओ के रूप में इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं। यह भी महसूस कर रहा हूं कि यह अब प्रसार भारती नहीं बचा है, बल्कि यह प्रचार भारती है। बता दें कि जवाहर सरकार 2012 से 2014 के बीच प्रसार भारती के सीईओ थे। 

संस्थानों पर कब्जे का प्रयास कर रही यह सरकार-मनीष तिवारी

वहीं,कांग्रेस के मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि दूरदर्शन के लोगो का रंग बदलना सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने का सरकार प्रयास कर रही है।डीडी के नए लोगो को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसकी आलोचना कर रहे है। कई यूजर्स ने कहा-यह भगवा है, यह कदम चुनाव से ठीक पहले उठाया गया है।

प्रसार भारती के सीईओ ने दी सफाई

लोगों को लेकर विपक्ष की तरफ से हो रही आलोचना का जवाब देते हुए प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने अखबार को बताया कि नए लोगो में नारंगी रंग आकर्षक है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए हमने डीडी इंडिया को नए तरीके से पेश किया था और इस क्रम में चैनल के लिए ग्राफिक्स तय किए थे। गौरव द्विवेदी ने बताया कि उसी समय उन्होंने डीडी न्यूज को विजुअली और टेक्निकली नए अवतार में लाने का काम शुरू कर दिया था। अगर डीडी नेशनल की मौजूदा वक्त में बात करें, तो इसका लोगो नीला और केसरिया है। उन्होंने कहा कि चमकीले और आकर्षक रंग का इस्तेमाल पूरी तरह से चैनल की ब्रांडिंग को देखते हुए किया गया है और इससे अलग इसमें कुछ नहीं है। द्विवेदी ने कहा कि यह सिर्फ एक लोगो नहीं है, बल्कि चैनल की पूरी लुक एंड फील को बढ़ाया गया है और हमारे पास नया सेट, नई लाइट्स, लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ उपकरण हैं।

India

Apr 20 2024, 13:43

पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- अमेठी के बाद वायनाड भी छोड़ भागेंगे शहजादे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भविष्यवाणी की, कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड से खदेड़ दिया जाएगा और पार्टी को उनके लिए एक और सुरक्षित सीट ढूंढनी होगी। महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि राहुल को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार के डर ने अमेठी से भगा दिया था।

पहले चरण के चुनाव की समाप्ति के साथ ही दूसरे चरण के लिए ज़ोरों शोरों से प्रचार शुरू हो चूका है , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर काफी तीखे वार किये। बीजेपी के 400 पार के लक्ष्य को साझा करते उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की अपने लोकसभा छेत्र अमेठी में हार को सम्बोधित करते हुए कहा की अब कांग्रेस हार के डर से बचने के लिए अमेठी पर राहुल गाँधी को वह से चुनाव प्रत्याशी नई बनना चाहती। वही पिछले दिन राजनाथ सिंह ने एक सम्बोधन के दौरान कहा था की राहुल गाँधी कांग्रेस का वो प्रोजेक्ट है जो न लांच रहा है और उतर रहा है।  

"कांग्रेस के शहजादे, के लिए वायनाड में भी संकट दिख रहा है...जैसे अमेठी से भागना पड़ा, आप मन के चलो वो वायनाड भी छोड़ेंग..(कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में खतरे का सामना करना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा, "केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कांग्रेस नेता पर ऐसी भाषा बोली है जिसका इस्तेमाल मैं भी उनके लिए नहीं करता। मुझे यकीन है कि वायनाड में मतदान पूरा होने के बाद कांग्रेस अपने शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट की तलाश करेगी।"

दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल से 13 राज्यों में 86 सीटों पर होने वाले है। जिसपर पार्टियों की सत्ता के लिए जमकर टकरार होगी।

India

Apr 20 2024, 11:49

भारत ने फिलीपींस को सौंपी ब्रह्मोस की पहली खेप, साउथ चाइना सी में तैनात होंगी, चीन की चिंता बढ़ी

#brahmos_missile_delivered_to_philippines_by_india

भारत ने चीन की चिंता को बढ़ने का काम किया है। दरअसल, भारत ने चीन के पड़ोसी देश फिलीपींस को शुक्रवार को ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप सौंपी। भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने चीन के पड़ोसी फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप सौंपी है। फिलीपींस इसे दक्षिणी चीन सागर में तैनात करेगा, जिससे चीन की चिंता बढ़ गई है। 

जनवरी 2022 में फिलीपींस ने भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद के लिए 2,966 करोड़ रुपये का सौदा किया था। भारत व रूस को छोड़कर ब्रह्मोस मिसाइल पाने वाला फिलीपींस दुनिया का पहला देश है। वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान के जरिये ब्रह्मोस की डिलिवरी की गई। वायुसेना का यह विमान शुक्रवार सुबह फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचा। ब्रह्मोस के तीन सिस्टम सौंपे गए हैं। हर सिस्टम में दो मिसाइल लॉन्चर, एक रडार और एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होता है।इसके जरिए सबमरीन, शिप, एयक्राफ्ट से दो ब्रह्मोस मिसाइलें 10 सेकेंड के अंदर दुश्मन पर दागी जा सकती है। इसके अलावा भारत फिलीपींस को मिसाइल ऑपरेट करने की भी ट्रेनिंग देगा। 

फिलीपींस को उस समय मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी मिली है, जब उसके और चीन के बीच साउथ चाइना सी में तनाव बढ़ा हुआ है।फिलीपींस की चीन के साथ हाल ही में साउथ चाइना सी में कई बार झड़प हुई है।ब्रह्मोस मिसाइलों से समुद्र में फिलीपींस की ताकत बढ़ेगी और समुद्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को भी रोका जा सकेगा। फिलीपींस ब्रह्मोस के 3 मिसाइल सिस्टम को तटीय इलाकों (साउथ चाइना सी) में तैनात करेगा, ताकि चीन के खतरे से निपटा जा सके।

ब्रह्मोस मिसाइल 3400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करती है। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में एक माना जाता है।ब्रह्मोस के हमले को रोकना लगभग नामुमकिन है। ये एक बार चलेगी तो टारगेट बर्बाद करके ही रुकेगी।

India

Apr 20 2024, 11:28

ईरान ने ड्रोन 'हमले' को फिलहाल किया खारिज , कहा- इजराइल से संबंध स्थापित नहीं

 तेहरान के रॉकेट और ड्रोन बैराज के कुछ दिन बाद ही ,इज़राइल द्वारा, ईरान के इस्फ़हान पर ड्रोन हमले शुरू करने की खबरे आई हलाकि उसके एक दिन बाद ही - ईरान ने तेल अवीव की कथित कार्रवाई को ख़ारिज दिया है। इसमें कहा गया कि हमले में इजराइल का संबंध अभी तक साबित नहीं हुआ है। शुक्रवार की सुबह इस्फ़हान में तीन विस्फोट हुए, जो एक प्रमुख सैन्य हवाई अड्डे और कई ईरानी परमाणु स्थलों का घर है। हमलों के बाद ईरान ने कहा कि उसने कई ड्रोन गिराए हैं।

ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने शुक्रवार के ड्रोन हमले को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वे "उन खिलौनों की तरह थे जिनसे बच्चे खेलते हैं"। ईरानी मंत्री के अनुसार, ड्रोनों ने ईरान के अंदर से उड़ान भरी और गिराए जाने से पहले कुछ सौ मीटर तक उड़ान भरी।

जबकि ईरान हमलों की जांच कर रहा है, हमले में इजरायली लिंक की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अमीरबदोल्लाहियान ने कहा, "हमारे लिए यह साबित नहीं हुआ है कि इनके और इजराइल के बीच कोई संबंध है...ईरान मामले की जांच कर रहा है लेकिन मीडिया रिपोर्टें सटीक नहीं हैं।"अब तक ईरान इस्राइल के बजाय "घुसपैठियों" के हमले का जिक्र करता रहा है।

इस बीच, ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की और उसके हितों के खिलाफ कार्रवाई की, तो तेहरान की अगली प्रतिक्रिया तत्काल और अधिकतम स्तर पर होगी। “लेकिन यदि नहीं, तो हम इसे फ़िलहाल खत्म कर चुके हैं। ”ईरान के विदेश मंत्री ने कहा।

इजराइल का समर्थन करने वाले अमेरिका ने ईरान में ड्रोन हमलों पर टिप्पणी करने से परहेज किया है। 

“मुझे पता है कि मध्य पूर्व से रात भर की रिपोर्टों में बहुत रुचि है और हम समझते हैं । हालांकि मुझे पता है कि आप सभी मुझसे इसके बारे में जरूर पूछेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, इस समय रिपोर्टों पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है। इस बीच, इज़राइल ने अमेरिका से अधिक टैंक गोला-बारूद और सामरिक वाहन मांगे हैं, क्योंकि प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार गाजा में युद्ध और ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने भंडार को फिर से भरना चाहती है।

India

Apr 20 2024, 11:17

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की भारत दौरा टला, खुद पोस्ट कर बताई इसकी वजह

#tesla_ceo_elon_musk_is_not_coming_to_india

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टल गया है। 21 और 22 अप्रैल को एलन मस्क का भारत दौरा प्रस्तावित था। मस्क आने वाले सोमवार को पीएम मोदी से मिलने वाले थे। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। हालांकि मस्क ने भारत की अपनी नियोजित यात्रा स्थगित कर दी है। मस्क ने खुद इस दौरे को कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया।

मस्क ने इसे लेकर एक्स पर अपने हैंडल से पोस्ट भी किया। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे टेस्ला के प्रति जिम्मेदारी के चलते भारत दौरा टालना पड़ रहा है। लेकिन मैं इस साल ही भारत आने का मौका देख रहा हूं।"

पिछले हफ्ते ही एलन मस्क ने खुद भारत दौरे की पुष्टि की थी। मस्क के भारत दौरे के पीछे उनकी कंपनी टेस्ला के भारत में प्लांट लगाने की संभावना पर आधारित था। कई रिपोर्ट की मानें तो मस्क भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए 3 अरब डॉलर तक का निवेश कर सकते थे। हालांकि, उनके दौरे से जुड़ी डिटेल्स को गुप्त रखा गया था। सूत्रों ने दावा किया था कि मस्क की यह यात्रा संभावित रूप से टेस्ला के निवेश योजनाओं और देश में एक नया कारखाना खोलने की घोषणा के साथ होगी।

India

Apr 20 2024, 10:17

दक्षिण भारतीय राज्यों पर बीजेपी का फोकस, प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार

#pmmodiwillholdapublicmeetinginkarnataka

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को खत्म हो गई। अब दूसरे फेज की वोटिंग से पहले बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में एक के बाद कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक के बाद एक दो राज्यों का दौरा करेंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद महाराष्ट्र के परभणी में उनकी जनसभा होगी। महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में रैली करेंगे। चिक्काबल्लापुर के बाद बेंगलुरु उत्तर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के मुताबिक, मोदी दोपहर बाद 2 बजे चिकबल्लापुर के चोक्काहल्ली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर को इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंगलुरु जाएंगे और शाम 4 बजे पैलेस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद मांगते नजर आएंगे।

चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का कर्नाटक का चौथा दौरा

बेंगलुरु शहर भाजपा का गढ़ है, क्योंकि यहां के तीनों सांसद भाजपा के हैं। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से मोदी का यह कर्नाटक का चौथा दौरा होगा। उनकी पहली जनसभा 16 मार्च को चुनाव की तारीखों की घोषणा के दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह क्षेत्र कलबुर्गी में हुई थी। उनकी अगली जनसभा शिवमोगा में हुई थी। मोदी 14 अप्रैल को मैसूरु और मंगलुरु में थे।

अमित शाह 23 और 24 अप्रैल को कर्नाटक में रहेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 अप्रैल को कर्नाटक में रहेंगे, जहां वह कई चुनाव अभियानों में हिस्सा लेंगे। सुलीन कुमार ने कहा कि शाह 23 अप्रैल को बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों में रोड़ शो करेंगे और अगले दिन वह चिक्कमगलुरु, तुमकुरु और हुबली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 23 अप्रैल को यशवंतपुर में एक रोड शो होगा।

India

Apr 20 2024, 10:11

अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कहा : 'किसी में हिम्मत नहीं है'

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम को आर्टिकल 370 हटाने पर जम्मू-कश्मीर में अशांति की भविष्यवाणी करने के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि अब किसी में केंद्र शासित प्रदेश में पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं है। राजस्थान के उदयपुर में एक रोड शो में तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि मुफ्ती और 'राहुल बाबा' जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने पर खून-खराबे की भविष्यवाणी करते थे।

उन्होंने कहा, ''कश्मीर में (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख) महबूबा मुफ्ती और (कांग्रेस नेता) राहुल बाबा (गांधी) कहते थे कि आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां खून-खराबा होगा...राहुल बाबा, पांच साल बीत चुके हैं 370 हटे । 2019 में, केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 द्वारा जम्मू और कश्मीर को प्रदान की गई विशेष स्थिति को रद्द कर दिया। इसने पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी विभाजित कर दिया था। इस बीच, एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अमित शाह ने विपक्ष के इस आरोप का जवाब दिया , उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कभी भी अपने बहुमत का दुरुपयोग नहीं किया है और यह कांग्रेस थी जिसने केंद्र में सत्ता में रहते हुए अपने बहुमत का दुरुपयोग किया था।

अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा पिछड़े समुदायों को आरक्षण देने की नीति कभी नहीं बदलेगी। राहुल गांधी के इस आरोप पर कि बीजेपी ने बॉन्ड के जरिए चंदा वसूला है, अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को भी इन व्यक्तियों और कंपनियों से पैसा मिला है।  

“उनकी (विपक्षी) पार्टियों को बांड के माध्यम से भी दान मिला है। क्या वह भी रंगदारी है? राहुल गांधी को लोगों को अवश्य बताना चाहिए,''। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। शेष 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 2019 में बीजेपी ने 25 में से 24 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की थी।

India

Apr 20 2024, 10:09

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को जेल में टॉयलेट क्लीनर मिला खाना दिया गया

 संकट में घिरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक अदालत को बताया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को "टॉयलेट क्लीनर" मिलाकर खाना दिया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि भोजन के अंदर रसायनों के कारण उनके पेट में रोजाना जलन होती थी, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान, जिन्हें पाकिस्तान में कई मामलों में दोषी ठहराया गया है, रावलपिंडी की अदियाला जेल में 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई के दौरान यह आरोप लगाया।इमरान खान ने जस्टिस नासिर जावेद राणा को बताया कि अदालत कक्ष में अतिरिक्त दीवारें खड़ी की गई हैं, जिससे यह एक बंद 

 अदालत जैसा प्रतीत होता है।

इमरान खान ने कहा कि शौकत खानम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ असीम यूसुफ ने शिफा इंटरनेशनल अस्पताल में बुशरा बीबी के परीक्षण कराने का सुझाव दिया था। हालांकि, उन्होंने कहा, जेल प्रशासन पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) अस्पताल में परीक्षण करने पर अड़ा हुआ था। बाद में अदालत ने डॉ. यूसुफ को इमरान खान और बुशरा बीबी की मेडिकल जांच करने का आदेश दिया।

कार्यवाही के दौरान, इमरान खान द्वारा अतिरिक्त दीवारों के निर्माण की ओर इशारा करने के बाद, न्यायाधीश ने अधिकारियों से लकड़ी के तख्तों को हटाने के लिए कहा।जिसके बाद अदालत ने इमरान खान से "सुनवाई के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस" न करने को कहा। जवाब में, खान ने कहा कि अधिकारियों ने सुनवाई के बाद मीडिया को हटा दिया।

15 अप्रैल को, बुशरा बीबी ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से उनकी पसंद के निजी अस्पताल में चिकित्सा जांच की अनुमति देने का अनुरोध किया था। वह यह पता लगाना चाहती थी कि क्या जेल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन के माध्यम से उसे जहर दिया जा रहा है। बुशरा बीबी ने दावा किया कि वह सीने में जलन और गले और मुंह में दर्द से पीड़ित थीं। बुशरा बीबी को उनके बनिगाला आवास में हिरासत में रखा गया है, जिसे उप-जेल घोषित किया गया था।

49 साल की बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले के साथ-साथ इमरान खान के साथ अवैध शादी के मामले में भी दोषी ठहराया गया था। इस हफ्ते की शुरुआत में इमरान खान ने कहा था कि बुशरा बीबी की कैद के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।

India

Apr 19 2024, 20:09

लोकसभा चुनाव 2024 :पहले फेज का मतदान खत्म, जानिए कहां हुई कितने प्रतिशत वोटिंग

#oksabhaelection2024firstphasevoting

लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुक्रवार को संपन्न हो गया। हालांकि अभी फाइनल प्रतिशत आना बाकी है।पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही 8 केंद्रीय मंत्रियों व विपक्ष के कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला वोटिंग मशीन में बंद हो गया। इन 102 सीटों पर कुल 1,625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के मतदान के लिए देश भर में 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केद्रों पर कुल 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता थे।

शाम पांच बजे तक करीब 60% मतदान

पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह, उत्तराखंड की सभी पांच, महाराष्ट्र की पांच, असम और बिहार की चार-चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, छत्तीसगढ़, मिजोरम और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है।चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे तक 102 सीटों पर करीब 60% मतदान दर्ज किया गया है। तीन बजे तक 49.78% मतदान दर्ज किया गया था। 

राज्यवार पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत

अंडमान और निकोबार: 56.87%

अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %

असम: 70.77 %

बिहार: 46.32 %

छत्तीसगढ़: 63.41 %

जम्मू और कश्मीर: 65.08%

लक्षदीप: 59.02 %

मध्य प्रदेश: 63.25 %

महाराष्ट्र: 54.85 %

मणिपुर: 67.46 %

मेघालय: 69.91 %

मिजोरम: 52.62 %

नागालैंड: 55.75 %

पुडुचेरी: 72.84 %

राजस्थान: 50.27 %

सिक्किम: 67.58 %

तमिलनाडु: 62.02 %

त्रिपुरा: 76.10 %

उत्तर प्रदेश: 57.54 %

उत्तराखंड: 53.56 %

पश्चिम बंगाल: 77.57